स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय में हिंदी उत्सव का आयोजन
स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय के मानविकी एवं उदार कला संकाय द्वारा हिंदी भाषा को विश्व स्तर पर बदावा देने हेतु हिंदी दिवस के उपलक्ष में 14 सितंबर से 30 सितंबर तक हिंदी दिवस का आयोजन किया जा रहा है।इस उत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान सत्र,निबन्ध लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता, कविता पाठ, कहानी पाठ एवं पोस्टर प्रतियोगिता शामिल है।
14 सितंबर को आयोजित उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ साहित्यकार श्री सौरव पांडे जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।आयोजन में विश्व विद्यालय के कुल गुरु डॉ.अजय भूषण,कुल सचिव डॉ.सीतेश कुमार सिन्हा और सभी संकायों के अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई कुलगुरु डॉ.अजय भूषण जी ने अपने स्वागत उद्बोधन में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्री सौरव पांडे जी ने हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए कीये जाने वाले प्रयत्नो पर चर्चा की। उदघाटन के दूसरे सत्र में अध्यापकों एवं कर्मचारियों के लिए कविता पाठ का आयोजन किया गया। डॉ.सत्येन्द्र खरे, डॉ. वी.के. गुप्ता, डॉ.अर्जुन कुमार सिंह, डॉ. आशी दीक्षित, डॉ नितिन मोध,श्री संदीप पोद्दार एवं श्री शास्वत वर्मा जी द्वारा स्वरचित कविताओं का पाठ किया गया।वहीं अन्य अध्यापको एवं कर्मचारीयो श्री पवन किशोर शर्मा, श्री सुश्री सुधा तिवारी, सुश्री राधिका साहू,सुश्री वंदना लखानी,श्री प्रतीक अग्रहरी, सुश्री आभा ठाकरे एवं श्री अंबर चतुर्वेदी जी द्वारा संकलित कविताओं का पाठ किया गया। विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. सीतेश कुमार सिन्हा जी द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री विशाखा राजुरकर द्वारा किया गया